सहारनपुर, सितम्बर 18 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह शनिवार को जनमंच सभागार में आयोजित किया जाएगा। कुलपति प्रो. विमला वाई ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में यूजीसी के निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी होंगी। समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के 90 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 6 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 80 कुलपति स्वर्ण पदक और 4 प्रायोजित पदक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा मुजफ्फरनगर के आंगनबाड़ी केंद्रों की 100 कार्यकर्ताओं को किटें भेंट की जाएं...