शामली, सितम्बर 3 -- शहर के मौहल्ला बरखंडी में मां शाकुंभरी पद यात्रा में शामिल एक बालक की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते खंबों में करंट आने पर नाराजगी जाहिर की और जर्जर खंबों को बदलने जाने की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बरखंडी रोड़ निवासी सन्नी का 13 वर्षीय पुत्र कन्हैया अपने दोस्त ईशु के साथ मौहल्ले से ही निकल रही मां शाकुंभरी देवी पद यात्रा में शामिल होने के लिए गया था। बताया जाता है कि दोपहर करीब एक बजे जब पद यात्रा शुरू हुई तो बारिश के चलते सड़के गीली हो गई थी। जिसके वीरों वाला मंदिर के बाहर खंभे में करंट आ गया और दोनों बच्चों को जोरदार करंट जा लगा। बच्चों को करंट लगने से हडकंप मच गया। इसक...