मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- जानसठ। 31 सदस्यों का सेवा दल पावन शारदीय नवरात्रों में मां शाकुंभरी देवी से ज्योत लेकर नगर में पहुंचा। श्री ज्ञानेश्वर सेवादल सदस्य विगत तीन दिवस पूर्व ज्योत लेने के लिए शाकुम्भरी देवी के लिए रवाना हुए थे। संस्था के प्रबंधक दीपेश गुप्ता एड. ने बताया कि सेवादल सदस्यों ने क्षेत्रीय और सनातन धर्मी लोगों पर मां भगवती की विशेष कृपा हेतु मां शाकुंभरी धाम से जानसठ नगर में अखंड ज्योति लाने के लिए संकल्प किया है, उसी क्रम में 31 सदस्य अखंड ज्योति लेकर आया है। शाकुंभरी धाम से आई अखंड ज्योति से नगर में सैकड़ो श्रद्धालुओं को ज्योति दी गई, साथ ही ज्योति पदयात्रा का अनेकों स्थान पर भव्य स्वागत हुआ । मुख्य रूप से अध्यक्ष सतीश कुमार, धर्मवीर प्रजापति ,प्रदीप पवार, विमल पोसवाल एडवोकेट, सतीश प्रजापति, राजेश सैनी, भारत गुप्ता एडवो...