जमुई, दिसम्बर 12 -- बरहट। निज संवाददाता प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय गुगुलडीह के मैदान पर गुरुवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में मां विषहरी टीम ने मां फोटो प्लाजा को 6 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 7,000 रुपये और उपविजेता को ट्रॉफी के साथ 5,000 रुपये नकद पुरस्कार से नवाजा गया। टॉस जीतकर मां विषहरी के कप्तान पिंटू रावत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। निर्धारित 12 ओवर में उनकी टीम ने 7 विकेट खोकर 121 रन बनाए। टीम की ओर से शोभिक कुमार ने महज 27 गेंदों में 47 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 4 चौक्के शामिल थे। मां फोटो प्लाजा की ओर से कौशर अंसारी ने 21 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 34 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। गेंदबाजी में मां विषहरी के शांतनु सिंह और मां फोटो प्लाजा के आशीष क...