वाराणसी, सितम्बर 7 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। महादेव की शक्ति के रूप में काशी में अवस्थित मां विशालाक्षी का कुम्भाभिषेक दिसंबर में होगा। यह आयोजन हर 12 वर्ष पर होता है। उससे पूर्व 11 सितंबर को तमिलनाडु के चार वैदिक विग्रह के स्थान परिवर्तन का अनुष्ठान कराएंगे। इसी के साथ मंदिर में अनुष्ठान की तैयारी भी प्रारंभ हो जाएगी। अनुष्ठान में दक्षिण भारत के करीब एक लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी ने बताया कि कुम्भाभिषेक नाटुकोट्टई नगर क्षत्रम सोसायटी, तमिलनाडु की ओर से होगा। मंदिर का रखरखाव और देखरेख यही सोसाइटी करती है। सोसाइटी के अध्यक्ष लेना नारायण के साथ मंदिर के महंतों की बैठक शनिवार की शाम गोदौलिया स्थित सोसाइटी कार्यालय में हुई। बैठक में उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को तमिलनाडु के वैदिक विग्रह के स्थान परिव...