मिर्जापुर, जनवरी 15 -- विंध्याचल/मिर्जापुर। मकर संक्रांति के पर्व पर को मां विंध्यवासिनी को 21 कुंतल खिचड़ी का महाभोग अर्पित किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में खिचड़ी बांटी गई। विंध्यपंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि मातारानी के धाम में मकर संक्रांति मनाने की तैयारियां गुरुवार की भोर से ही प्रारंभ हो गई थीं। सुबह से ही आठ बजे तक माता के महाभोग के लिए नाना प्रकार की सब्जी आदि के मिश्रण से खिचड़ी बनाई गई। खिचड़ी बनने के बाद जगत कल्याणी मां विंध्यवासिनी की विधि-विधान से पूजन-आरती के साथ उनकी चरणों में खिचड़ी का महाभोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर माता का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं में खिचड़ी का महाभोग प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। जो प्रसाद पा ज...