धनबाद, जनवरी 15 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। वेस्ट मोदीडीह के खास सिजुआ में बुधवार को चार दिवसीय श्रीश्री मां वत्सला भवानी की पूजा का आयोजन किया गया। सुबह पंडित रवि पांडेय ने यजमान विनय चौहान व उनकी धर्मपत्नी सुनीता कुमारी से मां की पूजा अर्चना कराई। मंत्रोचारण के साथ मां के मंदिर का पट खोला गया। फिर महाप्रसाद का वितरण किया गया। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि मां वत्सला भवानी उनलोगों की कुलदेवी है, इनकी पूजा वर्षो पूर्व से करते आ रहे हैं। यह धार्मिक अनुष्ठान चार दिनों तक चलेगा। इसमें अखंड हरि कीर्तन, जागरण सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। इसके बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। मौके पर कामता चौहान, सत्यनारायण चौहान, रामरूप चौहान, राजाराम चौहान, अशोक चौहान, सुधीर चौहान अंबे चौहान, सुजीत कुमार, अजय कुमार, लखी चौहान आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...