पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर के बाड़ीहाट में लगने वाले पांच दिवसीय मां लक्ष्मी पूजा संपन्न हो गया। पूजा के पांच दिनों के उपरांत शुक्रवार को मां लक्ष्मी प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन कर दिया गया। यहां मां को कंधे पर नदी घाट ले जाने की परम्परा है। यह परम्परा पूजन के स्थापना काल से होती आ रही है। इस विसर्जन के दौरान महिला श्रद्वालु अंतिम दिन बड़ी संख्या में मां को विदाई देने के लिए आती है और मां का आशीर्वाद लेती है। यहां के स्थानीय श्रद्वालु विसर्जन में भाग लेते हैं। शुक्रवार को शाम ढलने के साथ धूमधाम से सौरा नदी तट पर विसर्जन किया गया। इस दौरान यहां मेला में भी काफी भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...