भभुआ, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां मुंडेश्वरी मंदिर में माता रानी के दर्शन-पूजन के लिए विभिन्न प्रदेशों व जिलों से पहुंचे थे महिला-पुरुष श्रद्धालु यज्ञशाला के पास पांच सौ भक्तों के विश्राम का किया गया है प्रबंध मंदिर परिसर में भक्तों की सुविधा के लिए लगाए गए टेंट व चांदनी (पेज चार की लीड खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की पंवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी के प्राचीन मंदिर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को माता रानी के शैल पुत्री स्वरुप का दर्शन-पूजन करने के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दिन दोपहर एक बजे तक करीब 50 हजार श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर चुके हैं। शाम तक यह संख्या 70 हजार तक पहुंचने की उम्मीद है। मंदिर परिसर में महिला-पुरुषों क...