भभुआ, सितम्बर 28 -- पेज चार की खबर मां मुंडेश्वरी देवी से श्रद्धा से मांगी गयी मन्नत को पूरा होने पर पहुंचे कई श्रद्धालु मां मुंडेश्वरी घाम में शारदीय नवरात्र मेला में यूपी व बिहार के श्रद्धालु पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में पुलिस अफसर, महिला व पुरुष जवान किए गए तैनात भगवानपुर, एक संवाददाता। मां मुंडेश्वरी घाम में शारदीय नवरात्र मेला में यूपी व बिहार के हजारो श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शारदीय नवरात्र के छठवें दिन क्षेत्र के पवरा पहाड़ी पर स्थित देश के प्राचीनतम मां मुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं के भीड़ से मुंडेश्वरी मंदिर परिसर खचाखच भरा रहा। जिसमें महिलाओं की संख्या काफी अच्छी रही। श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर के प्रवेश द्वार पर नारियल बली स्थल, हवन कुंड के अलावा बाल मुंडन पर भी दिखाई दिया। श्रद्धालुओं क...