देवघर, दिसम्बर 27 -- देवघर। केकेएन स्टेडियम देवघर में जिला क्रिकेट संघ अंतर्गत खेले जा रहे ए- डिविजन जिला क्रिकेट लीग 2025 में शुक्रवार को पहला मैच मां मनसा-ए बनाम टीपीएस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मां मनसा-ए ही टीम ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 221 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसमें आर्यन निषाद ने 70 रन, सूरज दुबे ने 27 रन, अनुराग ने 26 रन, श्रेयस ने 24 रन, कार्तिक गोंड ने 16 रन और शाश्वत ने 14 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में टीपीएस की ओर से अभिषेक ने 3 विकेट, जबकि आदित्य माली और आदित्य सम्राट ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य को हासिल करने उतरी टीपीएस की टीम ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई। टीम की ओर से रितिक ने 65 रन, जबकि बृजेश ने 21 रन, आदित्य माली ने 16 रन और आर्यन ने 10 रनों का योगदान दिया। गें...