प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के पंचपेड़ा जमेठी गांव निवासी वंदना पत्नी मनोज कुमार ने न्यायालय में वाद दायर किया। बताया कि 28 मार्च 2025 को करीब 11 बजे गांव के ही कुछ लोग जो उससे रंजिश रखते थे, उसके घर पहुंचे। गालियां देते हुए उसे और उसके बेटे के साथ मारपीट की। उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता ने पुलिस को नामजद तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर बब्बू उर्फ पवन, लालती देवी पत्नी अशोक कुमार, उसकी बेटी रुबी, रेखा देवी, राम नारायण, हरिकेश यादव, संजय यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...