शामली, दिसम्बर 22 -- गांव झाड़खेड़ी निवासी कमल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव में उसका 80 वर्गमीटर पर आवासीय प्लॉट है। प्लाट पर उसका कब्जा है। रविवार को वह अपनी मां के साथ प्लॉट पर काम कर रहा था। इस दौरान गांव का ही राहुल प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से आया तथा उसके व उसकी मां के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...