गंगापार, जून 14 -- डंपर की चपेट में आने से हुई तीन मौतों से गांव में कोहराम मचा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि कुंवर साहब तिवारी को बीस साल बाद लड़का पैदा हुआ था। एक लड़की है जिसकी शादी हो चुकी है। रुद्रपुर में कुंवर साहब प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। इकलौते पुत्र और मां की मौत के चलते गांव का माहौल गमगीन है। गर्मी की छुट्टियों में आए थे। रिश्तेदारों से मिलने के बाद वह परिवार सहित रुद्रपुर लौट रहे थे। ऑटो सीएनजी गैस से चल रही थी। अच्छी बात यह थी कि सिलेंडर नहीं फटा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाई। जेसीबी व स्थानीय लोगों की मदद से घंटों बाद शव निकाला गया। घटनास्थल पर पहुंचे मौके पर पहुंचे डीसीपी गंगापार, सहायक आयुक्त पुष्कर वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के बाद सैदा...