नोएडा, सितम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी में सीए की पत्नी और उनके बेटे का परिजन ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उत्तराखंड ले जाकर रविवार को अंतिम संस्कार किया। बता दें कि शनिवार की सुबह सीए दर्पण चावला की पत्नी साक्षी चावला ने 11 साल के नाबालिग बेटे दक्ष चावला के साथ 13वीं मंजिल की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने फ्लैट के अंदर एक डायरी से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें आत्महत्या करने के लिए स्वयं को जिम्मेदार ठहराते हुए महिला ने इकलौते बेटे की बीमारी की परेशानी का जिक्र किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सीए का पुत्र मानसिक मंदित था। इसको लेकर उनकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से अवसाद में थी। बिसरख कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...