बांदा, अगस्त 28 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के छावनी डेरा मजरा कनवारा निवासी राम निषाद के मुताबिक, ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। शाम करीब छह बजे पत्नी भैंस चराने गई थी और 14 वर्षीय बेटी पारुल घर में कुंडी लगाकर चाची के घर चली गई थी। गांव का लवलेश व घनसू कुंडी खोलकर घर में घुस गए। थोड़ी देर बाद पत्नी रामजानकी व बेटी पारुल घर पहुंचे तो दोनों देखते ही भागने लगे। बेटी ने पकड़ने की कोशिश की तो उससे गालीगलौज करने लगे। बीचबचाव के लिए पत्नी रामजानकी दौड़ी तो दोनों गालीगलौज करते हुए छत से दीवार कूदकर भाग गए। पीड़िता के पति की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...