मेरठ, अक्टूबर 12 -- किठौर। कायस्थ बड्ढा गांव में शुक्रवार दोपहर मां-बेटी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है। कायस्थ बडढा निवासी शाहजहां पत्नी अहमद अली के अनुसार वह अपनी बेटी शाइस्ता संग घर पर मौजूद थी। इसी दौरान गांव के कुछ लोग घर में घुस आए। इन लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने धारदार हथियार से वारकर दोनों को घायल कर दिया और घर की दीवार भी गिरा दी। हंगामा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकले। घायल को परिजन इलाज के लिए निजी डॉक्टर के पास ले गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...