मेरठ, अक्टूबर 2 -- मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार मां बेटी से लूट कर सड़क पर घसीटने वाले बदमाशों से पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को गोलीबारी के दौरान पैर में गोली लगी है। पुलिस ने लूटा गया बैग और मोबाइल बरामद किया है। नौचंदी इलाके में 25 सितंबर की शाम स्कूटी सवार मां-बेटी से बाइक सवार बदमाशों ने आवास-विकास चौराहे के पास लूट की घटना के अंजाम दिया था। बदमाशों ने महिला से पर्स लूटा और मां-बेटी को सड़क पर घसीट दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की। बदमाशों को देर रात चेकिंग के दौरान घेर लिया और गांधी आश्रम के पास पकड़ने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने की कोशिश की। गोलीबारी में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ में पुलिस ने तीन लुट...