बागपत, जून 9 -- एक गांव में भट्टे पर काम करने जा रही मां बेटी के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की। परिजन ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एक व्यक्ति ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह गांव में ही रहकर अपने परिवार के साथ भट्टे पर मजदूरी करता है। दो दिन पहले उसकी बेटी और पत्नी भट्टे से काम करने के बाद घर वापस आ रही थी। रास्ते में गांव के ही बाइक सवार एक युवक ने अपने साथी के साथ उसकी पत्नी और बेटी के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। दोनों आरोपियों ने उसकी लड़की के कपड़े भी फाड दिए। उसकी पत्नी ने फोन पर परिजनो को घटना की जानकारी दी। स्वजन के पहुंचने पर दोनों आरोपियों अपनी बाइक छोड़कर कर भाग गए। थाना पुलिस ने आरोपी मुश्ताक और इरशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...