कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद चरवा थाने के सिरियावां कलां गांव में शुक्रवार सुबह मां-बेटियों ने मामूली विवाद को लेकर महिला की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से उसको काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल महिला ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सिरियावां कलां गांव की सोनी देवी पत्नी मूलचंद्र मौर्या ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह घर के बाहर बैठी खाना खा रही थी। इसी दौरान पड़ोस की महिला उसके दरवाजे पहुंची और वहां रखी उपली में कूड़ा और गंदगी डाल दिया। सोनी देवी के मना करने पर पड़ोसन अपनी तीन बेटियों के ससाथ मिलकर गाली-गलौज करने लगीं। विरोध करने पर मां-बेटियों ने महिला की जमकर पिटाई कर दिया।। पिटाई से उसको काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौ...