मेरठ, नवम्बर 17 -- दौराला। शाहपुर जदीद निवासी मां बेटियों ने पड़ोसियों पर भूमि विवाद को लेकर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित मां बेटियों ने पुलिस को जानकारी दी। वही थाने पहुंचे दूसरे पक्ष ने भी खेत की मेढ़ काटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। थाने पर दी तहरीर में पीड़ित महिला कमला ने बताया कि उसके पड़ोसी की छत से उसके जेठ का लड़का चार अन्य लोगों के साथ घर में घुस आया। पांचों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। बीच बचाव को आई उसकी बेटियों स्वेता और गर्भवती बेटी मानसी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और गर्भवती बेटी के पेट में लात मारी। वीडियो बनाने पर पांचों ने उसकी बेटियों के दो मोबाइल भी लूट लिए। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। वही दूसरे पक्ष ने खेत की मेढ़ काटने और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। दोनों पक्षों के बीच ...