रांची, दिसम्बर 21 -- रांची। संस्था मां फाउंडेशन की ओर से रविवार को टाटीसिल्वे से आगे सिराई टोली बस्ती में 108 ग्रामीणों और वृद्ध महिलाओं को कंबल दिए गए। साथ ही अन्न भंडारा की व्यवस्था की गई। ग्रामीणों और पराश्रित समाज के लाभुकों ने इसके लिए आभार प्रकट किया और पारंपरिक गीत भी गाए। इस सेवा कार्य में- नीलम रानी, ओम प्रकाश, डॉ सुमन दुबे, कविता मुखर्जी, देव मुखर्जी, गीता ओझा, रश्मि वर्मा, शशि वर्मा, विकास सिन्हा, आनंद भंडारी, प्रिया समद और सुनिधि सांगवान का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...