बलरामपुर, जनवरी 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित परीक्षाओं के दौरान नकल पर सख्ती के चलते विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 12 नकलची पकड़े गए। विश्वविद्यालय द्वारा गठित उड़ाका दलों ने औचक निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़कर नियमानुसार कार्रवाई की है। पकड़े गए नकलचियों में बाबू वासुदेव सिंह स्मारक महाविद्यालय जैतापुर, बहराइच से एक, सीमांत महाविद्यालय रुपईडीहा से दो, सीमावर्ती डिग्री कॉलेज बहराइच से एक, बाबू सुंदर सिंह महाविद्यालय हुजूरपुर से एक, अशोक स्मारक महाविद्यालय खुटेहना से एक, शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हनपुर बलरामपुर से एक तथा नंदिनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज गोंडा से सर्वाधिक पांच छात्र शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने गोंडा व बहराइच जनपद में दो-दो तथा बलरामपुर में ...