नैनीताल, मई 27 -- नैनीताल, संवाददाता। मां नैना देवी मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर परिसर में मंगलवार से श्रीमद्देवी भागवत कथा शुरू हो गई है। मंदिर परिसर को फूल-मालाओं और लड़ियों से सजाया गया है। स्थापना दिवस चार जून को है। मंगलवार को कलश यात्रा के बाद श्रीमद्देवी भागवत का शुभारंभ किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सबसे पहले मंदिर परिसर में कलश यात्रा निकाली गई जिसके बाद कलश स्थापना की गई। शाम 3 बजे से व्यास कपिल देव (सागर भट्ट) ने कथा प्रारंभ की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। शाम को प्रसाद वितरित किया गया। मुख्य यजमान राजीव लोचन साह और उनकी पत्नी मीता साह रहे। इस दौरान सचिव हेमंत साह, उपसचिव प्रदीप साह, उपाध्यक्ष घनश्याम लाल साह, वरिष्ठ न्यासी महेश लाल साह, मनोज चौधरी, शैलेंद्र मेलकानी, सुमन स...