हिन्दुस्तान संवाददाता, जनवरी 14 -- बिहार के बक्सर जिले में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। इलाज के दौरान एक बेटे की मौत हो गई, जबकि महिला और उसके दो बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। घटना राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में बुधवार को हुई। इस खौफनाक कदम के पीछे पारिवारिक कलह बताई जा रही है। महिला के पति की पूर्व में मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने अपने देवर से दूसरी शादी की थी। 30 वर्षीय महिला रूबी देवी के पिता संजय चौधरी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराल में काफी मारा-पीटा जाता था। मंगलवार रात को भी उसे बुरी तरह पीटा गया। उन्होंने ससुराल वालों पर ही रूबी और उसके तीनों बच्चों को जहर खिलाने का आरोप लगाया। हालांकि, सास का कहना है कि बहू ने ही यह खौफनाक कदम उठाया।पति की मौत के बाद देवर से हुई थी शादी ग्रामीणों...