गुरुग्राम, जुलाई 20 -- हरियाणा के नूंह जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। जिस मां ने खून-पसीने से सींचकर बेटे को बड़ा किया उसने सिर्फ 20 रुपए के लिए अपनी मां को मार डाला। मां की हत्या करने के बाद वह पूरी रात उसी कमरे में लाश के पास सोया रहा। पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने रविवार को बताया कि 56 साल की एक महिला को उसके नशेड़ी बेटे ने मार डाला। मां ने उसे 20 रुपए देने से इनकार कर दिया था। इस पर बेटे ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार को नूंह जिले के जयसिंहपुर गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि अपनी मां की हत्या करने के बाद जमशेद पूरी रात उसी कमरे में सोया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात को जमशे...