शामली, जनवरी 20 -- कस्बे की नई बस्ती निवासी एक महिला हसीना पत्नी इस्लाम ने अपने पुत्र शौकीन पर घर पर जबरदस्ती कब्जा करने और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता हसीना ने बताया कि उन्होंने काफी समय पहले अपने पुत्र शौकीन को अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया था। इसके बाद शौकीन मुजफ्फरनगर में रहने लगा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह कस्बे में आया हुआ है और लगातार मां के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। महिला का आरोप है कि पुत्र ने मारपीट, गाली-गलौज के साथ उनके मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है। जब भी वह घर खाली करने के लिए कहती हैं, तो पुत्र उनकी हत्या करने की धमकी देता है। इससे पीड़िता काफी डरी हुई हैं और सुरक्षित माहौल की मांग कर रही हैं। थाना प...