मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- देवरियाकोठी (मुजफ्फरपुर), एक संवाददाता। देवरिया थाने के लखनौरी गांव में रविवार को महिला ने दो बच्चों संग खुद जहर खा लिया। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने नीलू देवी (28) को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। वहां रात में महिला की मौत हो गई, जबकि पुत्र रिधीम कुमार (6) और पुत्री निधि (4) देवरिया में इलाजरत हैं। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। सोमवार की सुबह करीब पांच बजे एंबुलेंस से शव गांव लाया गया। मृतका की मां राधा देवी और मौसी पुतुल देवी को घर में बंद कर ग्रामीणों ने शव को गायब कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। सास घर छोड़कर फरार है। वैशाली जिले के लालगंज थाने के मलंग दिलावरपुर निवासी नीलू देवी की मां रा...