कानपुर, जनवरी 11 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। घर के कामों में रुचि न लेने और मोहल्ले के किशोरों के साथ घूमने से मना करने पर एक नाराज किशोरी अपनी दो और सहेलियों संग घर से दिल्ली में नौकरी करने के लिए गया बिहार से भाग निकली। महाबोधि एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर रुकी तो तीनों को आभास हो गया कि पुलिस पीछा कर रही है। ट्रेन रुकते ही तीनों प्लेटफॉर्म से बाहर चली गईं। बाद में पुलिस ने तीनों को खोज लिया। बिहार पुलिस तीनों को अपनी कस्टडी में ले गई। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसएन पाटीदार को सूचना दी गई कि 12397 महाबोधि एक्सप्रेस के जनरल कूपे में तीन किशोरियां भागकर आ रही हैं। ट्रेन जैसे ही सेंट्रल के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आकर रुकी तो पुलिस ने चारों जनरल कूपों को घेर लिया, पर किशोरियां पुलिस को चकमा देकर उतर गईं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो वे कैंट साइ...