बिलासपुर, जून 7 -- हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 10वीं क्लास का एक छात्र टेलीविजन देखने की जिद कर रहा था। मां ने उससे पढ़ाई करने को कहा। इससे नाराज होकर वह घर से चला गया। कुछ देर बाद उसकी लाश पास के एक पुराने मकान में फंदे से झूलता मिला। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के पनोह गांव में एक 14 साल के लड़के ने कथित तौर पर फांसी लगा ली। उसकी मां ने उसे टेलीविजन देखने से मान किया और पढ़ाई करने के लिए कहा था। इस बात से वह नाराज हो गया। पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना गुरुवार को हुई। दसवीं कक्षा का छात्र अपने घर पर था और टेलीविजन देखने की जिद कर रहा था। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए परिवार के लोगों के बयानों के अनुसार, लड़के की मां ने टीवी देखने से मना कर दिया और उसे स्कूल का काम करने के लिए कहा। इसके बाद ...