मिर्जापुर, अक्टूबर 27 -- मिर्जापुर। दो बेटों की गला घोंट हत्या कर मां के खुदकुशी की घटना के बाद दूसरे दिन भी कछवां के सेमरी गांव में मातम पसरा रहा। चारों ओर घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा होती रही। उधर रविवार को पोस्टमार्टम पर मृत महिला की मां ने दामाद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। प्रताड़ना से ही क्षुब्ध होकर बेटी ने ऐसा कदम उठाया है। घटना के एक दिन पूर्व बेटी ने फोन पर बच्चों को मार डालने की बात कही थी। कछवां के सेमरी गांव निवासी में हरीश्चंद्र की पत्नी 35 वर्षीय संगीता ने बीमारी से तंग आकर अपने दो बेटों की गला घोंट उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद स्वयं फंदे पर लटककर जान दे दी थी। शाम पति के घर पहुंचने पर घटना का पता चला था। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। दूसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने रविवार तीनों शव का पोस्टमार्ट...