नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- केरल के कोझिकोड में पुलिस ने एक महिला को अपने 5 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 38 वर्षीय अनु के रूप में की गई है, जो पुनास्सेरी के नारिकुन्नी में मिनी विहार की निवासी है। पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष में अनु का एक फोन आया, जिसमें उसने अपने बेटे नंदा हर्षन की गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकार की। यह भी पढ़ें- भगवान नहीं चाहते कि पीएम मोदी बंगाल की धरती पर कदम रखें, TMC सांसद ने क्या कहा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां बच्चा बेहोश हालत में मिला। उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकार...