अल्मोड़ा, अगस्त 29 -- रानीखेत। मां नंदा महोत्सव के तहत कैरम प्रतियोगिता शुरू हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण पांडेय व बृजमोहन पांडेय की ओर से अपने पिता स्व डीसी पांडेय की स्मृति में यह आयोजन करा रहे हैं। शिव मंदिर सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 58 खिलाडी भाग ले रहे हैं। सिंगल्स मुकाबले में भुवन जनी, मोहन सिंह बिष्ट, पियूष साह, संदीप कुमार, अमित कुमार, मनीष भगत, रमेश अधिकारी, केवलानंद ने बाजी मारी। वहीं डबल्स मुकाबले मे रिहान और अजय राणा विजय रहे। निर्णायक आयोजक कुलदीप कुमार व ललित बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद व मनीष बोरा रहे। इस दौरान काफ़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...