रुद्रपुर, अगस्त 24 -- गूलरभोज। भगवती नंदा देवी की मूर्ति स्थापना से पूर्व महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। रविवार को मुख्य यजमान हिमांशु दानू व तुषार दानू की अगुवाई में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में भव्य कलश यात्रा निकाली। यात्रा गाजे-बाजे के साथ रेलवे क्रॉसिंग स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए कोपा कृपाली मंदिर में समाप्त हुई। इस दौरान विभिन्न पांच मंदिरों के जल को लेकर पुरोहित ललित द्विवेदी व मोहन जोशी ने वैदिक मंत्रों के बीच मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। यहां पूर्व ग्राम प्रधान मनोज देवराड़ी, नंदन नैनवाल, रमेश नयाल, संदीप, जगत सिंह, संजू नयाल, तनुजा दानू, रेखा दानू, बबीता देवराड़ी, ममता राठौर, कमला, रचना, उमा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...