भागलपुर, सितम्बर 16 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पौराणिक परंपरा के अनुसार जिउतिया पर्व के पारण के दिन सोमवार को महाशय ड्योढ़ी परिसर से मां देवी दुर्गा के आह्वान हेतु बोधन घट निकाला गया। जो मंदिर से निकलकर बंगाली टोला समेश बाबू लेन होते हुए बंगाली टोला घाट पहुंचा। इस दौरान ढोल, ढाक, गाजे-बाजे के साथ घाट पहुंचे भक्तों ने कलश को मंत्र उच्चारण के साथ वहां गंगाजल भरा फिर वापस महाशय ड्योढ़ी मंदिर परिसर पर लाकर विधि पूर्वक इसका पूजा-पाठ किया गया। आरती के उपरांत कौड़ी लूट का कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराने महाशय ड्योढ़ी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. दीपछंदा घोष, अमिताभ घोष, मधुमिता घोष, पूजा समिति के महासचिव देवाशीष बनर्जी ने मौजूद रहकर कौड़ी लूट की आस्था को अमिताभ घोष द्वारा संपन्न कराया। पंडित शुभाशीष लाहड़ी, दिलीप भट...