मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरगी जीवनाथ स्थित आदर्श युवा दुर्गा पूजा समिति की ओर से पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बार बंगाली शैली पर आधारित मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा और पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा। रविवार को साहित्यकार डॉ. एमके गिरि राकेश की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें पूजा समिति का गठन किया गया, जिसमें शत्रुघ्न राय को अध्यक्ष, महेश पटेल को उपाध्यक्ष, धीरेंद्र सिंह को सचिव, संतोष तिवारी को उपसचिव, अर्जून सिंह को कोषाध्यक्ष तथा नागमणि सूरज को उप कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं, कला निर्देशन की जिम्मेवारी रामबाबू रसिया और दिनेश पटेल को दी गई। कलश स्थापना से लेकर विजयादशमी तक शाम में बनारस के प्रसिद्ध कथावाचक अद्वेतानंद जी महाराज संगीतमय भक्ति कथा का रसपान कराएंगे। सप्तमी से दशमी तक रात में ग्रामीण कलाका...