सिद्धार्थ, सितम्बर 24 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गैसड़ा गांव में सोमवार की रात अराजकतत्वों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों को मंगलवार सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो आक्रोशित हो गए। हालांकि पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से माहौल नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गैसड़ा गांव के उत्तर दिशा में पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे स्थित मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित थी। सोमवार रात किसी शरारती तत्व ने प्रतिमा का एक हाथ तोड़ दिया और पेट के हिस्से को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार की सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो प्रतिमा टूटी हुई देख सन्न रह गए। घटना की जानकारी तेजी से पूरे गांव में फैल गई और लोग मौके पर जुटने लगे। गांव...