मैनपुरी, अक्टूबर 4 -- नवरात्र के अवसर पर कस्बा में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया गया। शनिवार की शाम कस्बा में विसर्जन यात्रा निकाली गई। दुर्गा पूजा लुहार समाज समिति के सदस्य भक्ति गीतों पर थिरकते और जयकारा लगाते हुए नहर पुल के तट पर पहुंचे। जहां विधि-विधान के साथ प्रतिमा विसर्जित की गईं। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई देते हुए कस्बा में सुख और समृद्धि बने रहने की कामना की। नवरात्रि के उपलक्ष्य में कस्बा के सब्जी मंडी में पंडाल सजाकर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई थी। नवरात्र समापन के बाद शनिवार की शाम कस्बा के मैन बाजार, मोटा रोड, नगला खंदारी, आलीपुर पट्टी, शिवपालपुर तिराहा होते हुए नहरपुल समाप्त हुई। समिति के लोगों ने मूर्ति को ट्रैक्टर ट्रॉली पर झांकी सजाकर विसर्जन यात्रा निकाली। विसर्जन यात्रा में लोग...