पौड़ी, जून 6 -- पोखड़ा ब्लाक के तहत आने वाली प्रसिद्ध दीवा मां भव्य डोली यात्रा निकाली गई। डोली यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। दीवा डोली यात्रा का आयोजन इस बार लगातार तीसरे साल किया गया। पोखड़ा ब्लाक के गांव ल्वींठा से शुरू हुई यह यात्रा दीवा मंदिर तक निकाली गई। दो दिवसीय यह यात्रा क्षेत्र के आस-पास के गांव ल्वींठा, श्रीकोट, चरगाड़, चोपड़ा, गवाणी किलवास, किमगड़ी, सलाण, पालीधार आदि गांवों से होते हुए झलपाड़ी पहुंची। इसके बाद पूरी रातभर मां के जयकारे लगाते हुए डोली यात्रा के साथ श्रद्धालु जगह-जगह रुकते हुए दीवा मंदिर के लिए रवाना हुए। मंदिर पहुंचने के बाद यहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ । मंदिर समिति की देखरेख में विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। मौसम के खराब होने के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई...