बोकारो, जनवरी 17 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड अंतर्गत लौह नगरी भेंडरा गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर दस दिवसीय जलेश्वरी मेला शनिवार को शुरू हुआ जिसका उद्घाटन डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो, प्रमुख पूनम देवी, जिप सदस्य फूलमती देवी, मुखिया संघ प्रखंड सचिव व भेंडरा मुखिया सह मेला समिति अध्यक्ष नरेश विश्वकर्मा व पंसस गोपाल यादव ने संयुक्त रूप से किया। विधायक ने कहा कि नावाडीह प्रखंड ही नहीं पूरे बोकारो जिला के लिए भेंडरा लौह नगरी का मां जलेश्वरी मेला सांस्कृतिक विरासत स्वरूप है। 95 साल से लगने वाले इस महत्वपूर्ण मेले को और भी बेहतर रूप से संवारने तथा संरक्षित करना हम सबका दायित्व है। इसे जिला ही नहीं राज्य स्तरीय मेला का दर्जा दिलाने को हर संभव कोशिश की जायेगी। प्रमुख, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम व मुखिया ने भी संबोधित करते हुए इस ...