बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- मंझौल, एक संवाददाता। देश के 52 शक्तिपीठों में एक मां जयमंगला के मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य में लगे शिल्पकारों एवं मजदूरों को शारदीय नवरात्र में नवमी के अवसर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बेगूसराय भाजपा विधायक कुंदन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, मुखिया राजेश कुमार, मंदिर प्रबंधन समिति के शरद कुमार ने समूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। एमएलसी सर्वेश कुमार, मंझौल एसडीओ प्रमोद कुमार, जिला भाजपाध्यक्ष राजीव वर्मा, भाजपा नेता राम सुमिरन सिंह, रामप्रवेश सहनी, पूर्व मुखिया कुमार अनिल, शालिग्राम, ओमप्रकाश राम, अनमोल शरण, मनोज भारती समेत अन्य आगत अतिथियों ने मंदिर पुनर्निर्माण कार्य में भाग लेने वाले कामगारों, शिल्पकारों एवं मजदूरों को सामूहिक रूप से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं,...