सहारनपुर, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां जगदंबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिरों के अलावा लोगों ने घरों में भी मंगल कलश की स्थापना करने के साथ अंखड़ ज्योत प्रज्जवलित की। इसके साथ ही मां जगदंबा के स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। लोगों ने व्रत रखा और शाम के समय मंदिरों व घरों में माता रानी को भोग लगाकर व्रत खोला। सुबह और शाम के समय मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सोमवार को महानगर प्राचीन सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर, श्री बागेश्वर महादेव मंदिर, श्री पाठेश्वर महादेव मंदिर, पुलिस लाइन के निकट स्थित तहसील शिव मंदिर, दिल्ली रोड स्थित श्री सालासर जी धाम, अंबाला रोड स्थित श्री विश्रामपुरी काल भैरव मंदिर, गोविंदनगर के मां काली मंदिर, रामनगर के श्री दुर्गा मंदिर, ...