रामगढ़, जनवरी 15 -- केदला, निज प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर झारखंड 15 नंबर डेम कॉलोनी स्थित चुटूवा नदी के विश्वकर्मा स्थान पर गुरुवार को मां छिन्नमस्तिके की पूजा अर्चणा धूमधाम से हुई। मौके पर रहावन, पचमो, हुरदाग, लइयो, तितिरमरवा, तिलैया, केदला प्रोजेक्ट, ढोठाटांड़, दनिया, बियाही महुआ, केदला चौक, केदला नगर एवं आस-पास के दर्जनो गांव से आए ग्रामीणों को रामधनी पांडेय, मनोज पांडेय और पूजारी बासुदेव रजवार ने मां का पूजा अर्चना कराया। मौके पर पूजा कमेटी के संरक्षक प्रमेश्वर महतो ने बताया कि यहां पर लगभग 200 वर्षों से पूजा होता आ रहा है। आस-पास के ग्रामीण अपने बच्चों का मुंडन संस्कार के साथ-साथ अपनी नयी गाड़ियों का पूजा भी यहां कराते है। पूजा को सफल बनाने में कमेटी के प्रेमलाल महतो, कंचन महतो, पिंटू साव, पं...