मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- यूपी उत्तराखंड की सीमा के गांव के पास स्थित गौरा देवी मां हिडिंबा देवी के मंदिर पर गुरुवार को विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे लगाए गए जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरुवार को यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर स्थित गांव राघूवाला सन्यासी वाला के पास स्थित गोरा देवी मां हिडंबा देवी के मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ठाकुरद्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्र के बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान प्रसाद चढ़ाने के लिए सुबह से लेकर शाम तक लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं ने भंडारे लगाए, जिसमें लोगों ने भोजन ग्रहण किया। साथ ही बच्चो...