प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। गंगा का संगम क्षेत्र स्थित बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश हो गया। मंगलवार दोपहर 12 बजे मां गंगा ने पवन सुत के द्वार पर दस्तक दी। कुछ देर में ही मंदिर के तीर्थ पुरोहित गंगा का स्वागत करने के लिए द्वार पर आ गए। गंगा के बड़े हनुमान जी पर पहुंचते ही मंत्रोच्चार से स्वागत किया गया। गंगा-यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर 12 बजे फाफामऊ में गंगा 81.66 मीटर, छतनाग में 80.97 मीटर था। नैनी में यमुना का जलस्तर 81.55 मीटर रहा। गंगा-यमुना का जलस्तर अभी और बढने की चर्चा है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...