अमरोहा, अगस्त 31 -- मां के साथ मारपीट करने वाला बेटा घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व 55 हजार रुपये की नकदी लेकर भाग गया। कोतवाली से लेकर चौकी तक चक्कर लगाकर परेशान पिता ने अब कोर्ट की शरण लेकर आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला शहर के मोहल्ला छेवड़ा का है। यहां 60 वर्षीय शराफत अली का परिवार रहता है। उनके तीन बेटे इमरान, रिहान व आमिर हैं। उनका आरोप है कि बड़ा बेटा इमरान आपराधिक प्रवृति का है। आए दिन घर में घुसकर सामान तोड़फोड़ देता है, मारपीट करता है। वह घर से निकल जाने की धमकी देता है। उसका इरादा हमें घर से निकालकर कमरों को किराए पर देने का है। बीती छह जून को इमरान शराब के नशे में घर आया। उत्पात मचाते हुए मारपीट की। इसके बाद 22 जून की रात दो बजे वह घर में घुसकर कमरे की अलमारी में रखे सोने-चांद...