प्रदीप शर्मा, जून 14 -- बचपन में मां का साया छूटने से व्याकुल भाई-बहन एक साल पहले भटकते हुए दौसा राजस्थान से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच गए। मां की याद व तलाश में बाल संरक्षण गृह प्रयागराज में रहे। एक साल बाद दौसा पुलिस ने गुरुवार को दोनों बच्चों को बरामद तो कर लिया, लेकिन घर लौटने से पहले ही पिता का निधन होने से बच्चे फिर से अनाथ हो गए। दोनों बच्चों को दौसा पुलिस ने वहां के बाल संरक्षण गृह में रखा है। दौसा जिले के रतनलाल देवरा का दस वर्षीय बेटा व सात वर्षीय बेटी 29 मई 2024 की शाम लगभग चार बजे घर से लापता हो गए थे। दोनों बच्चों की मां का पहले ही निधन हो गया था। पिता के मजदूरी पर जाने के बाद दोनों बच्चे अपनी मां को तलाश करते हुए किसी ट्रेन में बैठकर प्रयागराग जंक्शन पहुंच गए। जंक्शन से जीआरपी ने दोनों बच्चों को बाल संरक्षण गृह भेज दिया...