भागलपुर, जनवरी 15 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में मां को छुड़ाने गए पुत्र के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में घायल द्वारा नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। घायल ने बताया कि 70 वर्षीय मां दूध खरीदने गई थी। इसी दौरान आरोपी मां के साथ दुर्व्यवहार किया। मां को बचाकर घर ले जाने लगे तो आरोपी चारों ओर से घेरकर मारपीट किया। मां के गले की चेन और मेरी अंगूठी छीन ली। मारपीट से मेरा हाथ टूट गया। घटना 25 दिसंबर की है। मायागंज से इलाज के बाद लौटकर आने पर मामले में आठ नामजद एवं चार अज्ञात के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...