मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- कोचिंग सेंटर से घर वापस लौटते समय बाइक सवार युवक ने एक युवती का उसकी मां के सामने ही अपहरण करने काक प्रयास किया। विरोध करने वाले ई-रिक्शा चालक को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर दी। गांव आदमपुर मोचडी निवासी एक महिला ने बताया कि दो पुत्री शिवपुरी स्थित एक कोचिंग सेंटर से घर वापस लौट रही थी। रेलवे फाटक के समीप पहुंची तो बेटी के सामने गांव निवासी युवक ने बाइक रोक कर उसको जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। पुत्री ने मना किया तो उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। बाइक सवार जब पुत्री के साथ जबरदस्ती कर रहा था तो उसी दौरान गांव निवासी एक युवक अपनी ई-रिक्शा चालक ने विरोध किया तो बाइक सवार ने उसके साथ गाली-गलौज की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करा दिया। आरोप है क...