नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- हरियाणा के हांसी में एक महिला के पूर्व लिव-इन पार्टनर ने उसके बेटे को किडनैप कर लिया। जानकारी के बाद पुलिस ने किसी तरह बच्चे को छुड़ा लिया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी के साथ उसके तीन सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गाय है। महिला के पति से तलाक के बाद वह अपने बेटे को साथ लेकर 24 साल के अजय वर्मा के साथ लिव-इन में रहने लगी थी। हालांकि अजय के साथ भी उसके संबंध खराब होने लगे। उन दोनों के बीच झगड़ा होता ही रहता था ऐसे में महिला अपने मायके चली गई। अजय वर्मा मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। वह किसी तरह महिला को फिर से अपने पास वापस बुलाना चाहता था। इसके लिए दोस्तों के साथ मिलकर उसने बेटे की किडनैपिंग की साजिश रची। अजय के साथियों की पहचान अमित (18 साल), सचिन (20 साल) और अजय (20 साल) के रूप में की गई है। अमित और सचिन हर...